दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ है। तेज धूप और गर्मी से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को राहत मिली हुई है। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मौसम में बदलाव का दौर अभी जारी रहेगा। सोमवार और मंगलवार को भी हल्की बारिश होने का अनुमान है। बृहस्पतिवार को तेज बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं। स्वाभाविक तौर पर इस दौरान तापमान भी अपेक्षाकृत थोड़ा कम ही रहेगा। अलबत्ता, 24 से आसमान साफ हो जाएगा और गर्मी व तापमान में भी दोबारा इजाफा होने लगेगा।
मौसम विभाग के अनुसार गर्मी की गरमाहट में नरमी का दौर अभी चार दिन तक बना रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सोमवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी व हल्की बारिश होने की भी संभावना है। .
मंगलवार को भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। इसके बाद बृहस्पतिवार को सामान्यतया बादल छाए रहेंगे। इस दिन तेज हवा के साथ तेज ही बारिश होगी। कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।