रायपुर के हवाई अड्डे पर एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है इस हादसे में दो पायलट की मौत हो गई है। इस हादसे पर छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख व्यक्त किया है। जानकारी के अनुसार रायपुर हवाई अड्डे पर एक हेलीकॉप्टर उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब वह लैंड कर रहा था। हादसे में हेलीकॉप्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है अभी हादसे होने का कारण भी नहीं पता लग पाया है
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हेलीकॉप्टर हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और उन्होंने अपने शोक सन्देश में कहा है कि अभी मुझे रायपुर एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली है, इस हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन श्री पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है। इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों को संबल और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।.