Hero Splendor वाले अब बिना पेट्रोल के अपनी बाइक चला सकेंगे, इस तरीके से

sangita Automobile
Automobile

जब भी भारत देश में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइकों की बात होती है तो हीरो स्प्लेंडर का नाम सबसे पहले लिया जाता है. तो वही इस बाइक की कीमत और मेंटेनेंस कोस्ट इतनी कम है कि यह बाइक आम आदमी के बजट में आराम से फिट हो जाती है. आपको बता दे, बीते कुछ हफ्तों से पेट्रोल के दाम इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि अब पेट्रोल लेना एक आम आदमी की बस की बात नहीं रही है .इसलिए आज हम आपके इस परेशानी का बहुत ही अच्छा तोड़ लाए है.

जो आपको पेट्रोल की झंझट से छुटकारा दिला देगी. आपको बता दे, अब मार्केट में Hero Splendor बाइक के लिए EV Conversion Kit लॉन्च कर दी गई है | जो लोग हीरो स्प्लेंडर खरीदने वाले हैं और पेट्रोल के बढ़ते खर्च से बचना चाहते हैं, उनके लिए अब यह बहुत ही ऑफर है कि वह अपनी फेवरेट बाइक में इलेक्ट्रिक किट लगाकर पैसे बचा सकते हैं.

आपको बता दे, इस इलेक्ट्रॉनिक किट के इस्तेमाल की RTO से मंजूरी भी मिल गई है. महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित EV स्टार्टअप कंपनी GoGoA1 ने हाल ही में इसे लॉन्च किया है, जिसकी कुल कीमत 35,000 रुपये बताई गई है |

आपकी जानकारी के लिए बता दे, फिलहाल भारत में पॉपुलर कंपनियों ने वैसी इलेक्ट्रिक बाइक्स अभी लॉन्च नहीं की है, जिसके फॉसिल फ्यूल वेरिएंट की बंपर बिक्री हो रही है | ऐसे में लोगों के सामने स्टार्ट अब कंपनी GoGoA1 ने विकल्प रखा है, जो कि खासा खर्चीला है |.

आने वाले समय में हीरो, बजाज और यामाहा, होंडा समेत कई टू-व्हीलर कंपनियां इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करेगी. फिलहाल भारत में Revolt Electric Bikes के साथ ही और दूसरे छोटी-बड़ी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बंपर बिक्री हो रही है | सिर्फ इतना ही नहीं ग्राहकों का भी इलेक्ट्रॉनिक वाहनों पर ध्यान है | हर किसी को अब इलेक्ट्रिक वाहनों में बहुत दिल चस्पी हो चुकी है | और हो भी क्यों ना बढ़ते पेट्रोल और डीज़लो ने लोगो को परेशान क्र दिया है|