मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जीने रेलवे विभाग में तहलका मचा दिया तस्वीर में एक घोडा ट्रेन में सफर करते हुए दिखाया गया यह तस्वीर पश्चिम बंगाल के एक रेलवे स्टेशन कि है जहां एक घोडा अपने मालिक के साथ लोकल ट्रेन में सफर करता नज़र आया है। पता चला है की घोडा को लेकर उसका मालिक दक्षिण 24 परगना में आयोजित एक रेस प्रतियोगिता से लौट रहा था और तस्वीर में साफ़ देखा जा सकता है कि यह घोडा लोगो के बीच भीड़ में खड़ा है। बताया गया है कि छोटे जानवरो के साथ पश्चिम बंगाल में रेल में सफर करना आम बात है
लोगों ने घोड़े के मालिक को घोड़े के साथ ट्रेन में चढ़ने के लिए मन किया था लिखे मालिक ने लोगो की बात नहीं और घोड़े के साथ ही ट्रैन में चढ़ गया। हैरानी की बात ये भी है की रेलवे स्टेशन पर घोड़े को ट्रेन मैं चढ़ने से रोकने की लिए रेलवे का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी वहीं मौजूद नहीं था इस तरह की लापरवाही पर मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा है कि उन्हें तस्वीरें भी मिली है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला है कि यह घटना किस स्टेशन पर हुई है और इसी के चलते इस बारे में जांच अभी जारी है। कि रेलवे विभागों की तरफ से अब जांच का आदेश भी दे दिया गया है ।.