पूर्व ब्यूटी क्वीन और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने सनी देओल स्टारर फिल्म सिंह साब द ग्रेट से 2013 से बॉलीवुड में कदम रखा। उर्वशी अपने अभिनय से ज्यादा अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर चर्चा में रही। एक बार फिर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला काफी चर्चा में है इस बार चर्चा है उनके शादी की।
बता दे की उर्वशी रौतेला अपनी शादी को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में है सोशल मीडिया पर काफी तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें उर्वशी रौतेला दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं उनके साथ नजर आ रहे हैं टीवी स्टार और बिग बॉस के विनर रह चुके गौतम गुलाटी। गौतम गुलाटी और उर्वशी रौतेला की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है। लोग इन दोनों की जोड़ी को लेकर तरह-तरह की बात कर रहे हैं। बता दें इन तस्वीरों में उर्वशी रौतेला और गौतम गुलाटी दूल्हा दुल्हन के अवतार में नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ तस्वीरों में दोनों एक दूसरे के साथ फेरे भी लेते नजर आ रहे हैं।
फिलहाल तस्वीरों को खुद गौतम गुलाटी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। गौतम ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में अपने फैंस से शुभकामनाएं भी मांगी है। हालांकि गौतम गुलाटी के पोस्ट के नीचे तरह तरह के कमेंट है जो आपको पढ़ने में बहुत मजेदार लगेंगे बहुत सारे गौतम गुलाटी के फैंस ने उनको नए जीवन की शुरुआत करने की शुभकामनाएं भी दी है। आपको भी लग रहा होगा कि लॉकडाउन के बीच टीवी और फिल्म जगत के सितारे कैसे शादी कर रहे हैं जो इन तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है, नहीं गौतम गुलाटी के चेहरे पर और ना ही उर्वशी रौतेला के चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही है। .
अगर यह सोच रहे हैं कि उर्वशी और गौतम की सही में शादी हो रही है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है बल्कि यह तस्वीरें हैं उर्वशी और गौतम की अपकमिंग फिल्म वर्जिन भानुप्रिया इस फिल्म में उर्वशी और गौतम के बीच कुछ इंटिमेट सीन भी है।
उर्वशी की यह फिल्म कॉमेडी और ड्रामा दोनों है। यह आज के मॉडर्न युवाओं के लाइफस्टाइल को दर्शाती है। फिल्म की कहानी एक परिवार और युवाओं के बीच के संबंधों को भी बताती है। फिल्म वर्जन भानुप्रिया 16 जुलाई को और ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।