सावधान, पूरे हफ्ते बरसेगा आसमान

ravinder General
General

दिल्ली एनसीआर में रविवार तड़के सुबह 4 बजे से तेज बारिश हो रही है। जहां एक ओर बारिश के दौरान भीषण गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है। तापमान में काफी गिरावट आई है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली के आश्रम, आनंद विहार, सरिता विहार, आइटीओ समेत दर्जनभर इलाकों में तेज बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया है। वहीं, मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली-एनसीआर में हफ्ते भर बारिश का क्रम जारी रहेगा।

हालांकि, छुट्टी का दिन होने के चलते ट्रैफिक जाम नहीं लगने की बात कही जा रही है, लेकिन जलभराव से कुछ लोगों को दिक्कत हो सकती है। इससे पहले मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया था कि रविवार को सुबह से लेकर पूरे दिन में कई बार रुक-रुकर बारिश हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले सप्ताह भर तक बारिश का क्रम बना रहेगा। खासतौर पर सोमवार के दिन भारी बारिश हो सकती है। जबकि, अन्य दिनों में हल्की से मध्यम स्तर की बरसात होने की संभावना है। इसके चलते लोगों को गर्मी से राहत रहेगी।

वहीं, मौसम की अलग-अलग गतिविधियों के चलते दिल्ली की हवा लगातार साफ-सुथरी बनी हुई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शनिवार के दिन दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 57 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है।

बारिश के कारण तापमान के अलावा प्रदूषण से भी एनसीआर के निवासियों को राहत मिली है। इस समय दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 से नीचे आ गया है। जो पर्यावरण के लिए काफी खुशी की बात है।.

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार को शाम छह बजे तक नोएडा सेक्टर-125 का एक्यूआइ 39 दर्ज किया गया। जबकि प्रदूषित तत्व पीएम-2.5 व पीएम-10 का औसतन स्तर 40 माइक्रोग्राम/मीटर क्यूब रहा। ऐसा मौसम में हो रहे बदलाव के कारण हुआ है। मौसम विज्ञानियों के माने तो यदि आने वाले दिनों में भी मौसम का यहीं मिजाज रहा तो वायु प्रदूषण के स्तर में और भी अधिक कमी आएगी।