कोरोना संकट लॉकडाउन के दौरान चीन ने भारतीय सीमा पर हलचल बढ़ा रखी है. नतीजन भारतीय वायुसेना ने चीन को करारा जवाब देने के लिए लद्दाख सीमा पर लड़ाकू विमानों की तैनाती की है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्षेत्र के करीब चीनी सैन्य हेलिकॉप्टर उड़ान भरते दिखाई दिए थे और वो भारतीय वायु क्षेत्र का उल्लंघन कर सकते थे.
सरकार के शीर्ष सूत्रों के अनुसार भारतीय सीमा के पास चीनी हेलिकॉप्टरों की आवाजाही शुरू हुई, भारतीय लड़ाकू विमानों को लद्दाख सेक्टर में सीमावर्ती क्षेत्रों में मे तैनात किया गया. भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान ने नजदीकी बेसकैंप से उड़ान भरी थी. फिलहाल, चीनी हेलिकॉप्टरों ने भारतीय वायु क्षेत्र का उल्लंघन नहीं किया है..