अभिनेत्री कोएना मित्रा (Koena Mitra) बिग बॉस (Bigg Boss) में अपने पूर्व बॉयफ्रेंड को लेकर यह खुलासा किया है. कोएना मित्रा का यह बयान सुर्खियों में बना हुआ है.
टीवी रियालिटी शो बिग बॉस के 13वें (Bigg Boss 13) सीजन की कंटेस्टेंट अभिनेत्री कोएना मित्रा (Koena Mitra) ने अपने पूर्व रिलेशनशिप के बारे में बात की. बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला और दलजीत कौर के साथ कोएना को अपने पूर्व बॉयफ्रेंड के बारे में बात करते देखा गया, जिसमें वह बताती हैं कि किस तरह उनका बॉयफ्रेंड उन्हें भारत छोड़कर अपने साथ तुर्की में बसने के लिए धमकाता था.
बिना अपने बॉयफ्रेंड का नाम लिए कोएना मित्रा (Koena Mitra) ने एक घटना का जिक्र भी किया कि एक बार उनका बॉयफ्रेंड उनके घर आया था और उसने कोएना को उनके ही बाथरूम में बंद कर दिया था, जिसके 3 घंटे बाद एक कर्मचारी की मदद से वह बाथरूम से बाहर निकल पाई थी.
.
इस घटना से कोएना काफी घबरा गई थीं, जिसके बाद कोएना मित्रा (Koena Mitra) ने उससे रिश्ता तोड़ लिया था. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि इसके बाद करीब तीन साल तक किसी को डेट करने की उनकी हिम्मत नहीं हुई. कोएना को फिल्म मुसाफिर का गाना साकी साकी में उनके डांस से लोकप्रियता मिली थी. बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) कलर्स पर प्रसारित हो रहा है.