कुशीनगर शादी समारोह में एक रस्म निभाने के दौरान कुएं में गिरने से 13 लड़कियों व महिलाओं की मौत हो गई. यह हादसा कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में नौरंगिया टोला गांव में हुआ है. और इस हादसे में 10 से ज्यादा महिलाओं गंभीर रूप से घायल की खबर है. खबर के अनुसार महिलाएं वे लड़कियां शादी के कार्यक्रम में हल्दी की रस्म में शामिल होने के लिए वहां पहुंची थीं.
इसी दौरान जयादा भीड़ के दबाव होने के कारन कुएं का स्लैब टूट गया. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया और पीएम फंड से मृतकों के परिवार को 2 लाख और घायलों को 50 हजार की मदद का ऐलान किया गया है..
फिलहाल नौरंगिया टोला गांव में मातम का माहौल है और इस ग़मगीन माहौल में गांव में एक साथ १३ लड़कियों व महिलाओं की अर्थी उठने की तैयारी की जा रही है.