दिल्ली में 15 जून की शाम से हल्‍की बारिश होने के आसार

ravinder General
General

Delhi Weather Forecast Today : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को अब भीषण गर्मी से जल्दी ही राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग मौसम विभाग के मुताबिक, अब लगातार पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और निचले स्तर की पुरवाई हवाएं चलने की संभावना है, जिससे उमस भरी गर्मी से निजात मिल सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 15 जून की शाम तक दिल्ली का मौसम बदल सकता है. दिल्ली में एक तरफ जहां लू की स्थिति खत्म हो गई है तो वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश को लेकर राहत भरा अपडेट दिया है. दिल्ली में 15 जून की शाम से हल्‍की बारिश होने के आसार हैं. करीब हफ्तेभर प्री मॉनसून गतिविधियां देखने को मिलेंगी और मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, 25 से 27 जून के बीच दिल्ली में मॉनसून पहुंच सकता है..

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कि 15-16 जून को पूर्वी भारत और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं. आईएमडी ने दिल्ली में आज बादलों की आवाजाही के बीच गरज के साथ बौछारें पड़ने या हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. वहीं, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.