दिल्ली एनसीआर में हो सकती है हल्की बारिश बढ़ेगी ठण्ड

ravinder General
General

Light rain may occur in Delhi NCR. cold will increase : मानसून के वापसी दिल्ली-एनसीआर में मौसम को सुहाना बना रहा है। पिछले कुछ दिनों से यहां मौसम सुहावना बना हुआ है। रुक रूककर पूरे दिल्ली एनसीआर में कई जगह बारिश हो रही है। जिससे यहां के तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को माने तो आज 20 सितंबर को दिल्ली में कई जगह हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिससे दिल्लीवासियों को गर्मी और उमस से रहत मिलेगी

भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि ओडिशा के तटीय इलाकों और उत्तरी आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 20 और 21 सितंबर को बारिश की संभावना है। आईएमडी ने विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में 20, 21 और 22 सितंबर को भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, मिजोरम, मेघालय, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां अगले 24 घंटे में बारिश हो सकती है।.