CDS बिपिन रावत पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, 1 घंटे बाद डिलीट कर दी थी पोस्ट

ravinder General
General

राजस्थान पुलिस ने सीडीएस बिपिन रावत के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने रावत के शहीद होने को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने चार टीमें को गठित कर युवक को दबोच लिया. बता दें तमिलनाडु के कुन्नूर (Coonoor Helicopter Crash) के पास भारतीय वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दर्दनाक हादसे में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत की दुखद मौत हो गई थी.

टोंक. देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया है. पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी मिली तुरंत टीमों का गठन कर कार्रवाई की. शहर के कोतवाली थाना इलाके के राज टाकीज रोड के रहने वाले जावाद खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. युवक ने सोशल मिडिया पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत पर आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए ही युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार टीमें गठित कर युवक को दबोच लिया. गिरफ्तार युवक से गहन पूछताछ की जा रही है. एसपी ओमप्रकाश ने बताया कि टोंक के राज टॉकीज के पास रहने वाले जावाद (21) पुत्र अब्दुल नक्की खान को गिरफ्तार कर लिया..

बता दें कि युवक ने सीडीएस बिपिन रावत के खिलाफ बुधवार को अभद्र टिप्पणी की थी. हालांकि उसने पोस्ट को एक घंटे बाद डिलीट कर दिया था. वह प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा है. एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार टीमें गठित कर दी थी. साइबर सेल और मोबाइल लोकेशन के आधार पर चारों टीमें तलाश में जुट गईं और युवक को दबोच लिया.