टेबल पर नजर आईं दारू की बोतल : दारुबाजों का अड्डा बना ब्लॉक प्रमुख का कमरा

ravinder General
General

लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकान खोलने का आदेश देने के बाद बहुत सारे नजारे देखने को मिले ।उन्हीं नजारों में एक नजारा गाजीपुर के मरदह ब्लाक के ब्लाक प्रमुख के टेबल पर देखने को मिला, जो करीब 1 सप्ताह के बाद खुला था और टेबल पर शराब की खाली बोतलें, पानी के बोतल और नमकीन के खाली रैपर के साथ पूरा कार्यालय का रूम और ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी अस्त व्यस्त नजर आईं। जिसके बाद ब्लाक प्रमुख निधि मौर्या ने अपने ही विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करने की बात कही।

एडीओ पंचायत एवं बीडीओ के कर्मचारियों से पूछा गया कि प्रमुख कक्ष में कौन शराब पीता है तो सभी द्वारा अनभिज्ञता जताई गई। अक्सर ब्लाक परिसर में ब्लाक के कर्मचारी शराब और मुर्गे की दावत उड़ाते रहते है। जिसका हिस्सा आज प्रमुख कार्यालय भी बन गया। ब्लाक प्रमुख कक्ष में शराब का मिलना उसी दावत का हिस्सा माना जा रहा है। वहीं जब इश बाबत ब्लाक प्रमुख डा. निधि मौर्या से पूछा गया तो उन्होंने कहा की ये घटना बहुत ही निंदनीय है मुझे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। मैं अराजकतत्वों के खिलाफ थाने में तहरीर दूँगी। किसी को छोड़ा नहीं जायेगा।.

आपको बता दें कि ब्लाक प्रमुख निधि कुशवाहा ने इसकी शिकायत जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से किया जिस पर कार्रवाई करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने डीसी मनरेगा को इसकी जांच सौंपी है जिसकी रिपोर्ट के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।