Meerut Crine News : मेरठ थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के किदवई नगर में एक सनसनीखेज वारदात हुई है। निजामुद्दीन नामक एक अधेड़ उम्र किराना व्यापारी की उसके के घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने पहले उसे गोली मरी जब उन्हें ये शक हुआ की व्यापारी अभी जिन्दा है। तो बदमाशों ने उसका उसका गला काट दिया
मेरठ,थाना लिसाड़ी गेट,किदवई नगर,किराना व्यापारी,गोली मारकर हत्या,व्यापारी,घटनास्थल,सीसीटीवी कैमरे
मेरठ में किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारों को जब लगा कि व्यापारी गोली गोली लगने से भी नहीं मारा तो उन्होंने व्यापारी का गला काट का उसकी हत्या कर दी। सरेआम हुई इस हत्या से लोगों में अफरातफरी मच गई हैं। जिसके बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। लोगों में इस बात को लेकर बहुत रोष है पुलिस इस हत्या को लेकर आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है। जिससे बदमाशों का सुराग मिल सके। हालांकि अभी तक बदमासो कोई सुराग नहीं मिल पाया हैं।.
पुलिस और मोके पे मोजूद व्यक्ति का कहना है की हत्यारे बाइक पर सवार थे। दिन दहाड़े हत्या करने के बाद बदमाश मौकेे से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद के बाद थाना लिसाड़ी गेट पुलिस मौके पर पहुंची। और पुलिस ने घटना की जांच के लिए कई टीमें लगा दी हैं। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से हत्यारों का पता लगाने की कोशिश की जा रही हैं।