दिल्ली यूपी बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ जुटी, बसों से भेजने का है आदेश

sangita General
General

दिल्ली: गाजीपुर में दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर बड़ी तादाद में प्रवासी मजदूर जमा हो चुके हैं. औरैया हादसे के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने जिला अधिकारियों को ये आदेश दिया है कि पैदल जाने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया जाए. इसके बाद बॉर्डर पर ये भीड़ जमा हो गई है.

ज्ञात हो कि औरैया के भयावह हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मजदूरों की जान जाने से व्यक्तिगत रूप से भी बहुत दुखी हैं. उनकी संवेन्दनशीलता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि जैसे ही उन्हें हादसे की खबर मिली, उन्होंने तुरंत IG को घटनास्थल पर जाने का आदेश दिया. जिलाधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि पहले जिन 200 बसों का इंतजाम करने का आदेश दिया गया था, श्रमिकों को उन्हीं बसों से घर भेजा जाए..

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख, घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का भी ऐलान कर किया. ट्रकों के आपस में हुए टक्कर के बाद 26 मृतकों में से 23 की शिनाख्त हो चुकी है और उनके शवों को परिजनों के पास भेज दिया गया.

पोस्टमार्टम के बाद आधी रात से ही शवों को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. सुबह 6 बजे तक 23 शवों को विभिन्न प्रान्तों में उनके घरों को भेजा गया. सभी शवों को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह और अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने अपनी देखरेख में भिजवाया. शवों के साथ पुलिस और राजस्व कर्मियों को भी भेजा गया.