अब उत्तराखंड आनेे-जाने के लिए जरूरी नहीं होगा पास, जारी हो सकते हैं आदेश

ravinder General
General

उत्तराखंड में बाहर से आने वालों के लिए पास की व्यवस्था खत्म होने जा रही है। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक एहतियात के तौर पर उत्तराखंड आने वालों का सिर्फ रिकॉर्ड रखा जाएगा। इससे कोरोनावायरस का पॉजिटिव के आने पर ट्रेसिंग में आसानी होगी

। लाइव हिन्दुस्तान की न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक सचिवालय मीडिया सेंटर में पत्रकारों के सवालों के जवाब में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है। उन्होंने यह भी कहा कि देश के 75 शहरों से उत्तराखंड आने वालों को 7 दिन तक संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया जाएगा और 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा जो लोग अन्य शहरों से आ रहे हैं उन्हें 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन रहना होगा। इसके साथ ही उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही उत्तराखंड में पास व्यवस्था खत्म करने के आदेश दिए जाएंगे। आपको बता दें कि उत्तराखंड के भीतर सरकार पहले ही पास व्यवस्था को खत्म कर चुकी है। ऑनलाइन आवेदन ही पास के रूप में मान्य है। न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक एक सवाल के जवाब में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में होटल और होमस्टे खोल लिए गए हैं। जो टूरिस्ट यहां आएंगे वह होटलों और होमस्टे में कम से कम 7 दिन तक रहेंगे। पर्यटन और सार्वजनिक स्थलों पर उनकी आवाजाही नहीं होगी।.

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 1537 मामले अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 74 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 40 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 34 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 48 देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 396 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 151 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 328 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 51 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 51 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 28 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 221 उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 91 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 24