दिल्ली में 11 नए अस्पतालों के निर्माण के लिए हरी झंडी

ravinder General
General

दिल्ली में कुल मिलाकर 11 नए अस्पतालों के निर्माण को मंजूरी दी गई है जो की 2023 के मध्य में चालू हो जाएंगे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को इन अस्पतालों की निर्माण प्रगति की समीक्षा के बाद कहा कि वह खुद अगले 15 दिन में इन अस्पतालों के निर्माण स्थल पर जाएंगे और कार्यों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बूस्ट करने के लिए सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही है। ताकि दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके

दिल्ली में बनने वाले ११ हॉस्पिटल है : शालीमार बाग हॉस्पिटल, किराड़ी हॉस्पिटल,सुल्तानपुरी हॉस्पिटल,चाचा नेहरू बाल चिकित्सा हॉस्पिटल,गई जी टी बी हॉस्पिटल,सरिता विहार हॉस्पिटल,रघुवीर नगर हॉस्पिटल,सिरसापुर हॉस्पिटल,ज्वालापुरी हॉस्पिटल, मादीपुर हॉस्पिटल, हस्तसाल हॉस्पिटल ज्ञात हो की दिल्ली सरकार सिरसपुर, ज्वालापुरी, मादीपुर, हस्तसाल विकासपुरी में 3237 बेड की क्षमता वाले चार अस्पताल बनवा रही है। ये चारो अस्पताल मार्च से जून 2023 तक तैयार हो जाएंगे। इसके अलावा 6838 आईसीयू बेड की क्षमता वाले सात नए सेमी परमानेंट अस्पताल का निर्माण कार्य भी चल रहा है। 11 अस्पतालों के बनने के बाद 10 हजार नए बेड और मिल जाएंगे। गंभीर श्रेणी के मरीजों को इनसे सबसे ज्यादा फायदा होगा। .

मनीष सिसोदिया ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे तय समय पर काम पूरा करें। उसके साथ तय मानक व गुणवत्ता का भी ध्यान रखें। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए केजरीवाल सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार में आने के पहले दिन से ही हम इस दिशा में कार्य कर रहे हैं।