जन संख्या कानून जो कि काफी समय से मुद्दा बना हुआ है.हर कोई चाहता है कि जल्द से जल्द जनसंख्या कानून लागू हो लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण से संबंधित कोई ठोस कानून ला सकती है? क्योंकि यह सवाल इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि केंद्रीय पशुधन राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जनसंख्या नियंत्रण अभियान पर विचार करने का सुझाव दिया
11 जुलाई जिस दिन विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है उस दिन केंद्रीय मंत्री ने यह खत लिखा है. जनसंख्या दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों की बढ़ती जनसंख्या के प्रति सचेत करना है! केंद्रीय मंत्री का कहना है कि राज्य की बढ़ती हुई जनसंख्या एक गंभीर समस्या है.
जिसकी वजह से लोगों को प्रदेश की लाभकारी नीतियों, योजनाओं और संसाधनों का लाभ नहीं मिल पाता है. केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने अपने पत्र में लिखा कि आज विश्व जनसंख्या दिवस है! हमारे प्रदेश के लिए बढ़ती हुई जनसंख्या एक गंभीर समस्या है.
जिसके चलते प्रदेशवासियों को प्रदेश की लाभकारी नीतियों, योजनाओं और संसाधनों का उपयुक्त लाभ नहीं प्राप्त हो पाता है. आज इस बात की नितांत आवश्यकता है कि हम प्रदेशवासियों को जनसंख्या नियंत्रण हेतु जागरूक करें और उनको प्रोत्साहित करें.
उनका कहना है कि जनसंख्या नियंत्रण अभियान हमारे प्रदेश में आरंभ कर देना चाहिए! जिसको हम आगामी चुनाव पंचायत में लागू कर सकते हैं! उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की तरह दो से अधिक बच्चे होने की स्थिति में आगामी पंचायत चुनाव में किसी को भी चुनाव लड़ने का अधिकार ना मिले. जनसंख्या दिवस के इस शुभ अवसर पर हमारा प्रदेश आपके नेतृत्व में जनसंख्या नियंत्रण अभियान का आरंभ करने पर विचार करें.
आपको बता दें कि इससे पहले खबर यह आ रही थी कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने नई जनसंख्या नीति बनाने पर विचार किया है. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने मार्च के महीने में यह कहा था कि प्रदेश की जनसंख्या 20 करोड़ के पार पहुंच गई है जो की चिंता का विषय है..
उन्होंने यह भी कहा था कि इस विषय को लेकर हमारी सरकार बहुत गंभीर है और हम सबको मिलकर इस कार्यक्रम के लिए महिलाओं में फैसले करने की क्षमता विकसित करनी होगी! परिवार नियोजन पर महिलाएं चिंतन करें तभी तो जनसंख्या नियंत्रण पर सफलता प्राप्त होगी