रामायण एक बार फिर देश की जनता के सामने प्रसारित की गई! वही जज्बा वही प्यार इस धारावाहिक को दिया गया जो पहले समय में दिया जाता था! आलम तो यह आ गया कि टीआरपी के मामले में रामायण कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है! लेकिन वही कुछ तथाकथित लोग भगवान राम से कई तरह से परेशान हो जाते हैं जिसमें कांग्रेस पार्टी भी शामिल है! जब से रामायण को टीवी पर उसी उत्साह से दिखाया जा रहा है जैसे 1990 के जमाने में दिखाया जाता था तबसे रामायण के वि’रोधी त’त्व बौखलाए हुए हैं!
जिसके चलते वकील प्रशांत भूषण रामायण सीरियल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गए! वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में रामायण को लेकर याचिका लगाई और इसे बंद करवाने की मांग की! याचिका दायर होने के बाद सुप्रीम कोर्ट से प्रशांत भूषण को खाली हाथ के सिवा कुछ नहीं मिला उनके द्वारा की गई याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया!
वकील प्रशांत भूषण ने अपनी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कहा कि टीवी पर कोई भी कार्यक्रम को देखने के लिए स्वतंत्र है चैनल अपने मन मुताबिक कार्यक्रम टेलीकास्ट करने के लिए स्वतंत्र है!.
बता दें कि जब देश में लोग डाउन लगाया गया था तो शुरुआत में दूरदर्शन ने रामायण को फिर से टेलीकास्ट करने का निर्णय लिया था और यह टेलीकास्ट अभी इतना हिट हो रहा है कि इससे वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन गया है! रामायण के इस धारावाहिक को अभी तक 16 अप्रैल तक 7 करोड़ 70 लाख लोग एक साथ देख रहे हैं यह नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है! रामायण को मिल रहे समर्थन को देख प्रशांत भूषण इसे बंद करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तो उनको भी खाली हाथ के सिवा और कुछ नहीं मिला!