पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी, बड़ी साजिश का हो सकता है पर्दाफाश

yoginder General
General

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल हुई है। मेट्रो मार्ट के पास पंलिस ने उस समय आतंकी को धर दबाचा जब वह ट्रक लेकर खड़ा था। इसके पास से 29 लाख रुपए कैश भी बरामद किया गया है। डीजीपी पुलिस दिनकर गुप्ता ने इस बात की पुष्टि की है।

हिजबुल मुजाहिद्दीन के इस आतंकी का नाम हिलाल अहमद है। यह जम्मू-कश्मीर के नौगाम, अवंतीपुरा का रहने वाला है। .

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजी) दिनकर गुप्ता ने बताया कि हिलाल को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह मेट्रो यार्ड के पास ट्रक लेकर खड़ा था। शुरूआती पुछताछ में पता चला है कि हिलाल को कश्मीर में हिजबुल चीफ रियाज अहमद नाइकू ने अमृतसर भेजा था। पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि आतंकी के पास इतना कैश कहां से आया।