क्राइम ब्रांच अब मौलाना सहित मरकज से जुडे सात आरोपियों को पकड़ने तैयारी कर रही है. इसके लिए इंटेलिजेंस की भी मदद ली जा रही है.
मुश्किलें बढने वाली है. जानकारी के अनुसार, मौलाना साद का क्वारेंटाइन पीरियड हो गया है और इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कोई बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है 28 मार्च से मौलाना साद क्वारेंटाइन में था जिसके चलते अब उसका ये समय खत्म हो रहा है. गौरतलब है मरकज में शामिल होने के बाद जमाती देश के अनेक हिस्सों में फैले गए. इनमें से दर्जनों लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं..
इस मामले में मौलाना साद के साथ आरोपी बनाए गए 6 अन्य लोगों का भी क्वारेंटाइन पीरियड खत्म हो गया है. ऐसे में क्राइम ब्रांच मौलाना सहित इन सातों आरोपियों को पकड़ने तैयारी कर रही है और इसके लिए इंटेलिजेंस की भी मदद ली जा रही है. बताया जा रहा है कि मौलाना साद के हरियाणा में होने की जानकारी सामने आते ही सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस टीम बना कर नूंह के तमाम इलाकों को खंगाल रही हैं. इसके साथ ही कई मस्जिदों में भी मौलाना साद की तलाश की जा रही है. उनकी तलाश में क्राइम ब्रांच के कई अधिकारी नूंह में डेरा डाले हैं और हर घर व मस्जिद पर नजर रखी जा रही है.