राहुल गांधी ने बगैर सचिन पायलट के नाम लिए कहा है कि यदि कोई पार्टी से जाना चाहता है, तो वह जा सकता है. राहुल गांधी ने यह टिप्पणी उस समय की है, जब एक दिन पहले राजस्थान संकट पर पार्टी ने सचिन पायलट और उनके करीबी मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की थी.
If anybody wants to leave the party they will. It opens the door for young leaders like you, said Rahul Gandhi at an NSUI meeting today: Sources (file pic) pic.twitter.com/jxG0NTgNlO
— ANI (@ANI) July 15, 2020
ANI के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एनएसयूआई की बैठक में कहा, अगर कोई पार्टी छोड़ना चाहता है तो वह छोड़ दे. इससे आप जैसे युवा नेताओं के लिए दरवाजे खुलते हैं. हालांकि, अपनी इस टिप्पणी में राहुल गांधी ने सचिन पायलट समेत किसी भी कांग्रेस नेता का नाम नहीं लिया.
दूसरी तरफ, कांग्रेस पार्टी ने बागी हुए सचिन पायलट को स्पष्ट संकेत देते हुए कहा है कि अगर वह बीजेपी में नहीं जाना चाहते हैं तो हरियाणा में बीजेपी सरकार का आतिथ्य त्याग दें और वापस अपने घर जयपुर लौट आएं. इन सभी के बीच कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा है कि, यदि सचिन पायलट माफी मांग लेते हैं, तो उनके लिए पार्टी के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं, वह वापस आ सकते हैं.