उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से कहा की वे अयोध्या आने से पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगे। बता दें की राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या का दौरा करने वाले हैं।
सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, राज ठाकरे को पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए, जिनके खिलाफ उन्होंने जहर उगला है और अब वे अयोध्या आ रहे हैं। अगर वह बिना माफी मांगे आए तो मैं उनकी यात्रा का विरोध करूंगा।.
सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आरोप लगाया कि राज ठाकरे ने हमेशा उत्तर भारतीयों का विरोध किया है और यहां तक कि महाराष्ट्र में उन पर हमला भी किया है।