कम्युनिटी किचन में थूकते पकड़े गए बीजेपी विधायक, वीडियो वायरल तो बोले जुर्माना भर दिया

sangita General
General

गुजरात से एक बीजेपी विधायक का खुले में थूकने का वीडियो वायरल हो रहा है. बीजेपी विधायक का नाम अरविंद रैयाणी हैं. वह राजकोट पूर्व सीट से विधायक हैं. वीडियो में वो सरकार की ओर से चलाए जा रहे कम्युनिटी किचन यानी जरूरतमंदों के खाने के किचन में खड़े दिखाई देते हैं. उनके आसपास लोग खड़े होते हैं. इसी दौरान वे मास्क हटाकर थूकते नज़र आते हैं.

बीजेपी विधायक ने कहा मैं अपनी जमीन पर खड़ा था. वह सरकारी जगह या सड़क नहीं थी. हालांकि मैंने गलती मान ली और 500 रुपये का जुर्माना चुका दिया..

इस दौरान उनके साथ राजकोट बीजेपी प्रमुख कमलेश मिराणी भी मौजूद थे. यह वीडियो 2-3 दिन पुराना बताया जाता है. मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने बीजेपी विधायक अरविंद रैयाणी को घेर लिया. लोगों ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी लोगों से सफाई रखने को कह रहे हैं. वहीं उनकी पार्टी के लोग ही सफाई नहीं रख रहे.

बाद में विधायक ने कहा कि उन्होंने 500 रुपये का जुर्माना भर दिया है. उन्होंने सफाई देते हुए जुर्माने की स्लिप भी जारी की.  समाचार एजेंसी एएनआई से उन्होंने कहा,