उत्तर प्रदेश में मासूमों की ज़िंदगी के साथ बलात्कार की वारदातें लगातार तेज होती दिख रही हैं। यूपी के लखीमपुर खीरी जिले से एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक 13 वर्षीय दलित लड़की के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई।
लखीमपुर खीरी जिले में हुई दरिंदगी के बाद सबको हिला कर रख दिया। मासूम की अस्मत को तार-तार करने के बाद दरिंदों ने लड़की का शव गन्नों के खेत में फेंक दिया। यूपी पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मामले में पुलिस ने पीड़िता के गांव के दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
मृत लड़की के पिता ने कहा है कि उनकी बेटी की हत्या गला घोंटकर की गई है, उसकी आंखें बाहर निकली हुई थीं और उसकी जीभ तक को काट दिया गया था। मामले पर जिला पुलिस प्रमुख ने कहा है कि लड़की के पोस्टमार्टम से बलात्कार की पुष्टि हो गई है। दोनों आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। हम बलात्कार, हत्या और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत आरोप दायर करेंगे।
यूपी के लखीमपà¥à¤° खीरी के पकरिया गाà¤à¤µ में दलित नाबालिग के साथ बलातà¥à¤•à¤¾à¤° के बाद फिर उसकी नृशंस हतà¥à¤¯à¤¾ अति-दà¥à¤ƒà¤–द व शरà¥à¤®à¤¨à¤¾à¤•à¥¤ à¤à¤¸à¥€ घटनाओं से सपा व वरà¥à¤¤à¤®à¤¾à¤¨ à¤à¤¾à¤œà¤ªà¤¾ सरकार में फिर कà¥à¤¯à¤¾ अनà¥à¤¤à¤° रहा? सरकार आजमगढ़ के साथ खीरी के दोषियों के विरूदà¥à¤§ à¤à¥€ सखà¥à¤¤ कारà¥à¤°à¤µà¤¾à¤ˆ करे, बीà¤à¤¸à¤ªà¥€ की यह माà¤à¤— है।
— Mayawati (@Mayawati) August 15, 2020
पीड़ित लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी शुक्रवार दोपहर से ही लापता थी। हमने अपनी बेटी को हर जगह तलाशा लेकिन वह नहीं मिलीं। बाद में उसकी लाश हमें गन्ने के खेत से मिली। जब हमें लाश मिली तब उसकी आंखें बाहर निकली हुई थी और उसकी जीभ काट दी गई थी। दुपट्टे से गला घोंट कर उसे मारा गया है।.
बसपा प्रमुख मायावती ने इस मामले पर ट्वीट कर कहा कि यूपी के लखीमपुर खीरी के पकरिया गाँव में दलित नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद फिर उसकी नृशंस हत्या अति-दुःखद व शर्मनाक। ऐसी घटनाओं से सपा व वर्तमान भाजपा सरकार में फिर क्या अन्तर रहा? सरकार आजमगढ़ के साथ खीरी के दोषियों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई करे, बीएसपी की यह माँग है।