दिल्ली जल बोर्ड की सीवर लाइन लीकेज की वजह से रविवार को मौजपुर की व्यस्त रोड पर कई फुट सड़क धंस गई। गनीमत रही कि सड़क धंसने की वजह से कोई हादसा नहीं हुआ। सड़क धंसने की सूचना मिलते ही दिल्ली जल बोर्ड, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और गड्ढे की भरने के लिए दिनभर मरम्मत कार्य पूरा किया। हालां की इस दौरान सड़क पर जाम जाम लगा रहा। रविवार सुबह सुबह मौजपुर व बाबरपुर लाल बत्ती के बीच यमुना विहार से जाफराबाद और सीलमपुर की ओर जाने वाली सड़क का एक हिस्सा धंस गया।
अचानक जमीन धसने के कारण बने गड्ढे से कई वाहन चालक हादसे का शिकार होते होते बच गए। अचानक जमीन के जानकारी लोगों ने पुलिस को दी और तुरंत जमीन धसने के कारण बने गड्ढे से हादसा रोकने के लिए कार्यवाही सुरु हो गई। रविवार होने की वजह से सड़कों पर वाहन काम रहे, जिस कारण ज्यादा देर तक जाम का ज्यादा सामना नहीं करना पड़ा। तीन साल पहले भी इसी जगह सड़क धस गई थी .
तीन वर्ष पहले भी धंस गई थी सड़क रविवार को मौजपुर में जिस जगह सड़क धंसी, उसी जगह के आसपास वर्ष 2019 में भी कई फुट सड़क धंस गई थी। एक कार भी गड्ढे में चली गई थी, हादसे में कार चालक को चोट आई थी। उस दौरान भी पाइप लाइन लीकेज के कारण सड़क धंसने की बात सामने आई थी