शाहिद कपूर की जर्सी हुई पोस्टपोन, क्लैश बना कारण

sangita General
General

शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अगली आने वाली फिल्म जर्सी के प्रमोशन में जोरों से लगे हुए हैं। लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर आई जिसे सुनकर फैंस को थोड़ी निराशा होगी। दरशल एक बार फिर मेकर्स ने जर्सी फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। जर्सी फिल्म 14 अप्रैल को रिलीजकिया जाना था। लेकिन फिर से पांचवी बार फिल्म को पोस्टपोन किया गया है।

यह जानकारी तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि फिल्म अब 22 अप्रैल को रिलीज होगी। बता दें इसी दौरान 14 अप्रैल को सुपरस्टार यश की केजीएफ चैप्टर 2 और बीस्ट भी रिलीज होने जा रही है। दोनों ही फिल्मों को लेकर फैंस के बीच गजब का उत्साह बना हुआ है। कहा जा रहा है कि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी। ऐसे में मेकर्स ने केजीएफ 2 और बीस्ट से क्लैश को देखते हुए फिल्म को एक हफ्ते आगे खिसकाने का फैसला किया है। .