योगी पर विवादित बयान देने वाले शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर चला बुलडोजर

ravinder General
General

योगी सरकार ने आज भी एक कड़ा एक्शन लिया है योगी सरकार अब अपराध के ऊपर नो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है . आपको पता होगा की कुछ दिन पहले समाजवादी पाटी के विधायक शहजील इस्लाम ने ही सीएम योगी पर एक विवादित बयान दिय़ा था. जिसमें शहजील इस्लाम ने कहा था उनके मुंह से आवाज़ निकली तो हमारे बंदूकों से धुआं नही, गोलियां निकलेंगी.

शहजिल इस्लाम समाजवादी पाटी के सम्मान समारोह में बोल रहे थे ,बोलते बोलते वह कुछ ऐसा बोल गये जो बाद चर्चा का विषय बन गया आज उत्तरप्रदेश के बरेली में समाजवादी पार्टी के विधायक शहजील इस्लाम के पेट्रोल पंप पर उत्तर प्रदेश प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो को पूरा देखे.