करनाल में कोरोना की रफ्तार तो लोगों को डरा ही रही थी अब कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतें भी लोगों को भयभीत कर रही है। करनाल में मौतों का आंकड़ा 72 तक पहुंच गया है।
पिछले 48 घंटे के दौरान करनाल में कोरोना से 8 मौतें हुई है। इधर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5457 के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है। रविवार को 176 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं। हालांकि एक अच्छी बात ये रही कि रविवार को कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा सबसे अधिक रहा। .
रविवार को सरकारी आंकड़े के मुताबिक एक दिन में सबसे अधिक 253 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। इस समय करनाल में कोरोना के एक्टिव केसों का आंकड़ा 1888 है जबकि ठीक होने वाले मरीजों की तादाद 3497 है। अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है।