भारत की सेना और चीन की सेना का कोई मुकाबला ही नहीं है, भारत की सेना जहाँ एक देश की सेना है वहीँ चीन की सेना एक पार्टी की सेना है, भारत की सेना के पास युद्ध का अनुभव है, जबकि चीन की सेना के पास कोई अनुभव नहीं
भले ही चीनी सेना की संख्या और हथियार ज्यादा हो पर चीनी सेना भारतीय सेना के सामने टिक नहीं सकती और ये बात लद्दाख में साबित हो गयी और पूरी दुनिया ने इसे देख लिया
भारतीय सेना ने लद्दाख सीमा पर चीनी सेना का जो हश्र किया है उसके बाद ताइवान ने भी भारत का पूर्ण समर्थन कर दिया है और ताइवान के न्यूज़ पेपर ने मुख्य पेज पर छापा है की - भारत के राम ने चीन के ड्रैगन को धुल चटा दी
Photo of the Day: India's Rama takes on China's dragon https://t.co/7jbcXqgmxq pic.twitter.com/hC7DRGCDR2
— Taiwan News (@TaiwanNews886) June 17, 2020
ताइवान के न्यूज़ पेपर ने आर्टिकल लिखा है और कहा है की लद्दाख में भारत की सेना ने चीन की सेना का घमंड तोड़ दिया.
बता दें की ताइवान इस से पहले भी कह चूका है की चीन की सेना कागज़ की शेर है जो सिर्फ दिखाई देती है पर असल में लड़ नहीं सकती और लद्दाख में ये बात फिर साबित हो गयी है
बता दें की अमेरिका ने भी आज इंटेलिजेंस रिपोर्ट सामने रखी है और चीन के 35 से भी ज्यादा सैनिको के मारे जाने की पुष्टि की है, वहीँ चीन लगातार आंकड़े छिपा रहा है पर अब पूरी दुनिया मान चुकी है की भारतीय सेना ने चीनी सेना को धुल चटा दी