दिल्ली के कुछ इलाको में पानी सप्लाई 7 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से लेकर 8 सितंबर के सुबह 6:00 बजे तक बंद रहेगी ओखला मेंन और बारापूला ड्रेन के साथ साउथ दिल्ली और सराय काले खान के पास इंटरकनेक्शन और वाटर सप्लाई पाइप रिपेयरिंग काम जिस कारण दिल्ली के बहुत से इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं मिलेगी। इसी के चलते दिल्ली जल बोर्ड ने वाटर टैंकर की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जिसके लिए दिए गए मोबाइल नंबर दिया गया है जिसके जरिए लोग वाटर टैंकर के सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
Water supply shall remain affected for 20 hours starting from 10 AM of 07-09-2022 to 06 AM of 08-09-2022. Due to interconnection work in 800 mm dia Okhla Main at Barapullah drain near Bala Sahib Gurudwara & leakage repair work in 1500 mm dia South Delhi main near Sarai Kale Khan. pic.twitter.com/ymyNZgmb4w
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) September 5, 2022
जिन इलाको में पानी सप्लाई बाधित रहेगी वो हैं सराए काले खान, कैलाश नगर, जल विहार, लाजपत नगर, मूलचंद हॉस्पिटल, ग्रेटर कैलाश, वसंत कुञ्ज, ओखला, कालकाजी, देवली, आंबेडकर नगर, कालकाजी एक्सटेंषन. गोविंदपुरी, ओखला सब्ज़ी मंडी, जी.बी. पंत पॉलिटेक्निक, श्याम नगर कॉलोनी, अमर कॉलोनी, दक्षिणपुरी, पंचशील पार्क, शाहपुर जाट, कोटला मुबारकपुर, सरिता विहार, सिद्धार्थ नगर, अपोलो, जी.के. नार्थ, मालवीय नगर, डियर पार्क, गीतांजलि, श्री निवासपुरी, जी.के. साउथ, छतरपुर, एनडीएमसी एरिया.