G 7 में अमेरिका का भारत को आमंत्रण पर आगबबूला हुआ चीन, कहा आग से खेल रहा है भारत

sangita General
General

G7 में अमेरिका के भारत को आमंत्रण से बौखला गया है ड्रैगन पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को G7 में हिस्सेदार बनने का आग्रह किया था जिसके बाद ड्रैगन बौखला गया है G7 के विस्तार का मुख्य उद्देश चीन को अलग अलग करना है ।

अमेरिका भारत को G7 में इसलिए भी शामिल करना चाहता है क्योंकि भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी इकोनॉमी है । .

भारत अमेरिका की इंडो-पैसफिक रणनीति का एक अहम पिलर बन गया है। चीन को इंडो-पैसफिक इलाके में संतुलित करने के लिए अमेरिका लंबे समय से भारत की भूमिका बढ़ाने के प्रयास कर रहा है।