G7 में अमेरिका के भारत को आमंत्रण से बौखला गया है ड्रैगन पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को G7 में हिस्सेदार बनने का आग्रह किया था जिसके बाद ड्रैगन बौखला गया है G7 के विस्तार का मुख्य उद्देश चीन को अलग अलग करना है ।
अमेरिका भारत को G7 में इसलिए भी शामिल करना चाहता है क्योंकि भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी इकोनॉमी है । .
भारत अमेरिका की इंडो-पैसफिक रणनीति का एक अहम पिलर बन गया है। चीन को इंडो-पैसफिक इलाके में संतुलित करने के लिए अमेरिका लंबे समय से भारत की भूमिका बढ़ाने के प्रयास कर रहा है।