महाराष्ट्र के पालघर में संतों की हत्या पर अभी विवाद थमा नहीं था कि अब यूपी के बुलंदशहर में भी साधुओं की हत्या का मामला सामने आया है। बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या से जबसदस्त हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि ये पूरा मामला बुलंदशहर के अनूपशहर क्षेत्र के पगोना गांव में एक शिव मंदिर का है।
मà¥à¤–à¥à¤¯à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ शà¥à¤°à¥€ @myogiadityanath जी ने गà¥à¤°à¤¾à¤® पगौना, जनपद बà¥à¤²à¤‚दशहर में हà¥à¤ˆ हतà¥à¤¯à¤¾ की घटना का संजà¥à¤žà¤¾à¤¨ लेते हà¥à¤ DM,SSP व अनà¥à¤¯ वरिषà¥à¤ अधिकारियों को ततà¥à¤•à¤¾à¤² मौके पर पहà¥à¤à¤šà¤•à¤° घटना के समà¥à¤¬à¤¨à¥à¤§ में विसà¥à¤¤à¥ƒà¤¤ आखà¥à¤¯à¤¾ देने व दोषियों के विरà¥à¤¦à¥à¤§ सखà¥à¤¤ से सखà¥à¤¤ कारà¥à¤°à¤µà¤¾à¤ˆ सà¥à¤¨à¤¿à¤¶à¥à¤šà¤¿à¤¤ करने निरà¥à¤¦à¥‡à¤¶ दिठहैं।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) April 28, 2020
ये घटना शनिवार रात की है, जहां रात में सोते वक्त दोनों साधुओं की की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। सुबह जब गांव के लोग मंदिर परिसर में पहुंचे तो ऐसे मंजर को देखकर लोगों हड़कंप मच गया। गांव वालों ने शक के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़कर जमकर पीटा और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। शिव मंदिर में रहने वाले दोनों साधुओं में साधु जगनदास की उम्र 55 थी और वहीं साधु सेवादास की उम्र 35 साल है। साधुओं की हत्या के मामले में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान में लिया है। सीएम ने ट्वीट कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने निर्देश दिए हैं।.
उपà¥à¤° के बà¥à¤²à¤‚दशहर में मंदिर परिसर में दो साधà¥à¤“ं की नृशंस हतà¥à¤¯à¤¾ अति निंदनीय व दà¥à¤–द है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 28, 2020
इस पà¥à¤°à¤•à¤¾à¤° की हतà¥à¤¯à¤¾à¤“ं का राजनीतिकरण न करके, इनके पीछे की हिंसक मनोवृतà¥à¤¤à¤¿ के मूल कारण या आपराधिक कारण की गहरी तलाश करने की आवशà¥à¤¯à¤•à¤¤à¤¾ होती है. इसी आधार पर समय रहते नà¥à¤¯à¤¾à¤¯à¥‹à¤šà¤¿à¤¤ कारà¥à¤°à¤µà¤¾à¤ˆ करनी चाहिà¤.
महाराष्ट्र में साधुओं की मॉब लिंचिंग के मामले में पहले ही पुलिस प्रशासन सवालों के घेरे में खड़ा था और अब बुलंदशहर से सामने आई हत्या की घटना पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने टवीट किया है।