मंदिर परिसर में दो साधुओं की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

sangita General
General

महाराष्ट्र के पालघर में संतों की हत्या पर अभी विवाद थमा नहीं था कि अब यूपी के बुलंदशहर में भी साधुओं की हत्या का मामला सामने आया है। बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या से जबसदस्त हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि ये पूरा मामला बुलंदशहर के अनूपशहर क्षेत्र के पगोना गांव में एक शिव मंदिर का है।

ये घटना शनिवार रात की है, जहां रात में सोते वक्त दोनों साधुओं की की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। सुबह जब गांव के लोग मंदिर परिसर में पहुंचे तो ऐसे मंजर को देखकर लोगों हड़कंप मच गया। गांव वालों ने शक के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़कर जमकर पीटा और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। शिव मंदिर में रहने वाले दोनों साधुओं में साधु जगनदास की उम्र 55 थी और वहीं साधु सेवादास की उम्र 35 साल है। साधुओं की हत्या के मामले में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान में लिया है। सीएम ने ट्वीट कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने निर्देश दिए हैं।.

महाराष्ट्र में साधुओं की मॉब लिंचिंग के मामले में पहले ही पुलिस प्रशासन सवालों के घेरे में खड़ा था और अब बुलंदशहर से सामने आई हत्या की घटना पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने टवीट किया है।