जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला मंगलवार को आठ महीने की हिरासत के बाद रिहा हुए थे। उमर अब्दुल्ला ने लॉकडाउन को लेकर एक ट्वीट किया। उमर अब्दुल्ला रिहा होने के बाद से लगातार ट्वीट कर रहे हैं।
उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट किया कि इस गंभीर व डरावने माहौल में थोड़े से मजाक से कोई परेशानी नहीं है। .
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट में जिस फोटो को शेयर किया है, उसमें वह हाथों पर टेक लगाकर बैठे हुए नीचे की ओर देख रहे हैं और फोटो में ऊपर लिखा हुआ है, जब आप 236 दिनों तक नजरबंद रहते हैं और जैसे ही बाहर आते हैं, आपको पता चलता है कि सरकार ने देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू कर दिया है।