उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना वायरस की जांच करने गई मेडिकल टीम और पुलिस की टीम पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया है। इस हमले में कई लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि कोरोना संदिग्ध शख्स को ये टीम लेने के लिए इलाके में पहुंची थी जिसके बाद लोगों ने इन पर हमला कर दिया। वही इस घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
वही सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा, मुरादाबाद में पुलिस, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मियों पर हमला एक अक्षम्य अपराध है, जिसकी घोर निंदा की जाती है। ऐसे दोषी व्यक्तियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।.
वही इस घटना की चारों तरफ निंदा हो रही है। ये पहली बार नहीं है जब डॉक्टरों की टीम पर हमला हुआ हो। इससे पहले बिहार, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी मेडिकल टीम पर हमला हुआ है।