Youtuber हीर खान की मां ने कबूला PAK कनेक्शन, बताया नामी पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर है रिश्तेदार

sangita General
General

यूट्यूबर हीर खान को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है, देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाली हीर खान को लेकर उनकी मां ने पाकिस्तान कनेक्शन की बात कबूल की है. उन्होंने पाकिस्तान के एक नामी पूर्व क्रिकेटर को अपना रिश्तेदार बताते हुए उनसे लगातार बात करने की पुष्टि की है.

हीर खान की मां ने बताया कि पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कई बार उनके परिवार का हालचाल जानने के लिए फोन किया. हीर भी पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर से कई बार फोन पर बातचीत करती थी. हालांकि बिना नाम लिए हीर खान की मां ने पाकिस्तानी रिश्तेदार का बचाव करते हुए कहा कि उनका इस घटनाक्रम से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि हीर खान के किए पर उन्हें पछतावा है और वो इसके लिए माफी मांगने के लिए भी तैयार हैं.

हीर खान के देवी-देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने की वजह पर उन्होंने बताया कि कुछ लोग हमारे धर्म को लेकर गलत बात करते थे, जिसके रिएक्शन में उसने ऐसा किया. हीर खान की मां ने कहा कि वो पीएम मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी खासा प्रभावित थी और चुनाव में उन्हें ही वोट देने की बात कहती थी. लेकिन गलत लोगों के चक्कर में उसने ऐसा घृणित कृत्य किया, जिसका उन्हें पछतावा और दुख भी है..

बता दें कि मंगलवार को खुल्दाबाद पुलिस ने हिंदू देवी देवताओं पर बेहद अशोभनीय टिप्पणी वाले वीडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए हीर खान को गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ में हीर के पास से कई अहम जानकारियां हाथ लगी थी. विदेशी फंडिंग के साथ-साथ पाकिस्तान, दुबई समेत अन्य मुल्कों के लोगों से इंटरनेट कॉलिंग और वाट्सएप कॉलिंग के जरिए बातचीत की बातें भी सामने आईं. साथ ही वो देश के कई राज्यों के लोगों के संपर्क में थी. जिसके बाद प्रयागराज पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए हीर खान को पांच दिन की रिमांड पर लिया था. फिलहाल हीर खान से पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर वो किन लोगों के इशारे पर सोशल साइट और यूट्यूब के जरिए वीडियो अपलोड कर देश में नफरत फैलाने में जुटी हुई थी. साथ ही पुलिस विदेशी नेटवर्क और फंडिंग समेत कई जानकारियां जुटाने में लगी हुई हैं.