इन दिनों देश में कोरोना वायरस फैलता जा रहा है और बॉलीवुड जगत के फिल्म मेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है! जॉब देश और समाज के मुद्दों को लेकर अपनी आवाज को हमेशा बुलंद करते रहे हैं! ठीक ऐसे ही अब बॉलीवुड की फिल्म मेकर अशोक पंडित सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं!
अशोक पंडित सोशल मीडिया पर सामाजिक मुद्दों को लेकर अपनी बातें रख रहे हैं! हाल ही में उनका एक ट्वीट वायरल हो गया जिसमें उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर निशाना साधा था! जिसके चलते उन्होंने सख्त लहजे में यह कहा था कि फिर से जूते खाने का मन है क्या?.
बता दें कि बॉलीवुड फिल्म मेकर अशोक पंडित ने कांग्रेस के नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा था! जिसके अंदर उन्होंने राहुल गांधी के लिए कहा था कि राहुल गांधी नकल करके ही पास हो सकते हैं! यह मामला उस समय का है जब राहुल गांधी स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में शामिल नहीं हुए थे तो इसी बात को लेकर अशोक पंडित ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर तंग कर दिया था!