दिल्ली के वेलकम इलाके में बच्चों के बीच छोटा सा झगड़ा दो समुदाय के बीच झड़प और बढ़ते बढ़ते पथराव तक पहुंच गया हुआ यूं की दिल्ली के वेलकम इलाके में स्थित एक्स एंड वाई ब्लॉक पार्क में कुछ बच्चे खेल रहे थे।
इसी दौरान बच्चों के बीच आपस में झगड़ा हुआ। इसी कारण दो समुदाय के बीच झड़प हो गई। जिसके बाद दोनों समुदाय ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके में पुलिस फाॅर्स तैनात कर दी।.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया और लोगो को कड़ा संदेश देने के लिए 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। इनमे से तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वही CCTV फुटेज खगाली जा रही है। इलाके के DCP का कहना है कि स्थानीय लोगों की सूझ बूझ मामला ज्यादा नहीं बिगाड़ा। स्थानीय लोगों की सूझ बूझ से बड़ा दंगा होइने से बच गया