कोरोना होने के बाद ऐसा दिखाता है COVID-19 वायरस, पहली बार तस्वीर आई सामने

ravinder Health
Health

कोरोना वायरस अब धीरे-धीरे पकड़ में आ रहा है। कोरोना वायरस की पहले फोटो आई थी लेकिन इस बार कोरोना के सेल की फोटो सामने आई है। लेकिन यह संक्रमित कोशिकाओं की पहली बार तस्वीर सामने आई है। ऐसे में वायरस को फैलाने से रोकने के लिए मास्क पहना बहुत जरूरी हो जाता है। जारी की गई फोटो में कोरोना वायरस के सेल को दिखाया गया है।

शोधकर्ताओं का कहना है कि जब कोविड-19 वायरस के संक्रमित शक्ल को छोड़ा गया तो फोटो पूरी तरह क्लियर सामने आती है। वैज्ञानिकों ने फोटो प्राप्त करने इंसान के लिंग की कोशिकाओं में उसे छोड़ा। इसके बाद 96 घंटों तक कोशिकाओं का गहरा अध्ययन किया गया। कोशिकाओं पर अध्ययन करने के लिए वैज्ञानिकों द्वारा स्कैनिंग इलेक्ट्रोन माइक्रोस्कोप की सहायता ली। न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसीन में प्रकाशित इन तस्वीरों को रंगीन बनाकर दिखाया गया है।

उच्च क्षमता से बढ़ाई गई तस्वीर में कोविड-19 के घनत्व और ढांचे का साफ पता चलता है। तस्वीर बताती है कि मानव श्वसन तंत्र के अंदर प्रति कोशिका वाइरन की तादाद कैसे पैदा होती है और छोड़ी जाती है। आपको बतां दे कि वाइरन पूरी तरह वायरस के कण होते हैं जो प्रोटीन कोट के साथ RNA और DNA से बना होता है। सामने आई इन तस्वीरों की मदद से यह समझा जा सकता है कि कैसे कोविड-19 से संक्रमित शख्स के शरीर के कई अंगों तक संक्रमण के फैलाव का स्रोत होता है। वायरल लोड तय करता है कि दूसरों तक वायरस ट्रांसमिशन की फ्रीकवेंसी कितनी है। .

वैज्ञानिक को कहना है कि जारी कोरोना वायरस की तस्वीर मास्क के इस्तेमाल की अहमियत को साफ कर देती है जिससे कोविड-19 के फैलाव को रोका जा सके। यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना से जुड़े वैज्ञानिकों ने तस्वीरों को सामने लाया है। तस्वीर में सांस की सतह पर कोविड-19 के अंशों की बड़ी संख्या नजर आती है।