रिकॉर्ड 11 दिन में तैयार हुआ DRDO का 1,000 बेड वाला कोविड अस्पताल

sangita Health
Health

सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली में डीआरडीओ निर्मित सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड-19 अस्पताल का किया दौरा किया. नए अस्पताल में 1,000 बेड की क्षमता है, जिसमें 250 आईसीयू बेड शामिल हैं, जो गंभीर मरीजों  के लिए सुरक्षित हैं.

केजरीवाल ने कहा कि अभी के लिए अस्पताल में बेड की कोई कमी नहीं है, हमारे पास 15,000 से अधिक बेड हैं, जिनमें से 5,300 भरे हैं. डीआरडीओ का 1,000 बेड का कोरोना वायरस अस्पताल बन कर तैयार है, मैं दिल्ली के लोगों की ओर से केंद्र सरकार को इसके लिए धन्यवाद देता हूं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड-19 अस्पताल का दौरा किया.  डीआरडीओ ने 11 दिनों में दिल्ली कैंट इलाके में अस्थाई ढांचे के रूप में अस्पताल का निर्माण किया है.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि अभी के लिए अस्पतालों में बेड की कोई कमी नहीं है, हमारे पास 15,000 से अधिक बेड हैं, जिनमें से 5,300 बेड ही भरे हैं. आईसीयू बेड की कमी है. यदि कोविड के मामलों कोई उछाल आता है, तो हमारे लिए ये कोविड बेड बहुत महत्वपूर्ण होंगे..

सीएम ने ट्वीट कर कहा, डीआरडीओ का 1,000 बेड का कोरोना वायरस अस्पताल बन कर तैयार है. दिल्ली वालों की ओर से केंद्र सरकार को धन्यवाद देता हूं. इसमें 250 बेड आईसीयू के हैं. इस वक्त दिल्ली में इसकी बहुत जरूरत है.

उन्होंने कहा कि भले ही अस्पतालों में भर्ती होने की आवश्यकता वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन यह सुविधा बहुत सारे लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी, जिन्हें बेड की तत्काल आवश्यकता है.

दिल्ली में आज 23136 टेस्ट हुए और 2244 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, पॉजिटिव रेट 9.69 फीसदी रहा है. 24 घंटे में 3083 ठीक हुए हैं जबकि 63 लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाई है. दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 99444 के आंकड़े तक पहुंच गई है. वहीं 71339 मरीज अब तक ठीक हुए हैं. अभी 25038 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 3067 लोगों मौत हुई है.