शरीर के पाचन तंत्र को बेहतर बनाने के लिए सौंफ एक बेहतर विकलप है रोज रात को एक चमच सौंफ को एक गिलास पानी में भिगो कर सुबह खाली पेट सौंफ का पानी का सेवन करेंगे तो आप का पाचन तंत्र सही रहेगा और आप का पेट साफ रहेगा सौंफ वजन घटाने का एक बेहतर विकल्प है
सौंफ का प्रयोग आप खाना बनाने के साथ साथ खाने में महक बढ़ने व भोजन में स्वाद के लिए उपयोग तो करते ही होंगें सौंफ में कुछ तत्त्व जैसे मैगनीज, पोटैशियम, जिंक, कॉपर और आयरन जैसे मिनरल्स तत्त्व बहुतायत में होते हैं. सौंफ आपके शरीर को स्वस्थ रखने में बहुत लाभदायक है इसलिए रात को भिगो कर सुबह खाली पेट सौंफ का पानी पीएं और स्वस्थ्य रहे
सौंफ के पानी का सेवन करने से डेली आप अपना वजन घटा सकते हैं अगर आप का पेट साफ़ रहेगा तो आप को आंखों की कोई परेशानी नहीं होगी सौंफ का पानी आपकी आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए भी बहुत लाभदायक है,.
सौंफ के पानी पीने के फायदे
1) सुबह खाली पेट सौंफ का पानी पीएं : सौंफ के पानी सेवन से आप का पाचन स्वस्थ रहता है आपकी पेट की सूजन, अपच या कब्ज संबंधी समस्या को दूर करता है सौंफ पेट सभी विकारो को दूर कर पाचन संबंधी सभी बीमारियों को दूर करती है. सौंफ पाचन तंत्र को स्वस्थ रखता है.
2) सौंफ का पानी मोटापा घटता है : अगर आप का पेट बाहर या पेट पर चर्बी जयादा है तो रोज सौंफ के पानी से आप अपनी पेट की चर्बी या मोटापे को घटा सकते है
3. सौंफ का पानी खून को साफ करता है : सौंफ में इसेंशियल ऑयल होते हैं जो शरीर से उत्पन जहरीले प्रदूषकों को निकलते है और इसेंशियल ऑयल रक्त को साफ करते हैं. सौंफ का पानी के सेवन से शरीर में उपस्थित जहरीले पदार्थ बहार आ जाते है और शरीर स्वस्थ रहता है
4) सौंफ का पानी ब्लड प्रेशर कंट्रोल करता है : सौंफ में पोटैशियम की मात्रा भीं बहुतायत में होती है और पोटैशियम आपके शरीर में ब्लड प्रेशर को रेगुलेट करने में बहुत मदद करता है. पोटैशियम आपके शरीर में हृदय गति की गति को सही रखने में भी बहुत सहायक होता है.