हिंदुस्तान एक खुद्दार देश : इमरान खान

ravinder Politics
Politics

फिर से एक बार इमरान खान ने भारत के तारीफों का पुल बांधा दिया गया है। उन्होंने पाकिस्तान के संसद में होने वाले अविश्वास प्रस्ताव से कुछ घंटे पहले राष्ट्र को संबोधित किया है। और कहा कि आज से 26 साल पहले जब मैंने अपनी पार्टी तहरीक ए इंसाफ शुरू किया।

लेकिन जो सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया, उससे मैं मायूस हुआ हूं लेकिन मैं सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का सम्मान करता हूं।.

उन्होंने कहा कि मैं एक बार ही जेल गया हूं। मेरा ईमान है कि जब तक मुल्क का इसाफ नहीं हो जाता, मैं इंसाफ की बात करूंगा। अपने संबोधन के दौरान एक बार इमरान खान ने भारत की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान एक खुद्दार देश है।