दिल्ली में 3 जगहों पर 15 दिन में नहीं आया कोरोना संक्रमण कोई नया मरीज

sangita Health
Health

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच शुक्रवार को राहत देने वाली खबर आयी। दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी की तीन जगहों पर पिछले 15 दिनों में कोई भी कोरोना का मरीज सामने नहीं आया है। इन तीन जगहों में कोरोना हॉटस्पाट दिलशाद गार्डन भी शामिल है।

सतेंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में अब 60 कांटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है। इन सभी इलाकों को सील किया जा चुका है। लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। जरुरत की चीजों को लोगों के घर तक पहुंचाया जा रहा है। .

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को कहा था कि दिल्ली में कोरोना के अभी तक जो मामले आए हैं। उन मामलों में 68 फीसद मामले मरकज के हैं। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना पर नियंत्रण का एक ही तरीका है कि हम अपने घर पर रहें और लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें। उन्होंने कहा कि 3 हफ्ते का लॉकडाउन पूरा हो चुका है और अभी लगभग 17-18 दिन का लॉकडाउन बचा हुआ है। अगर लॉकडाउन का ठीक से पालन किया तो कोरोना वायरस को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। पिछले 3 हफ्ते से लॉक डाउन था, इसलिए यह इतना ज्यादा नहीं फैला और नियंत्रण में है।