देशभर में 25 मार्च की रात 12 बजे से लॉकडाउन चल रहा है, जो आगामी 3 मई तक प्रभावी रहेगा। इस बीच देश के नामी संस्थान जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ने ऐसे छात्र-छात्राओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली है, जो लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर खुले में घूम रहे हैं।
समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुक्रवार को ऐसे छात्र-छात्राओं को चेतावनी दी है.
कि अगर कोई भी जेएनयू परिसर के भीतर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करता पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।