अभिनेत्री सोनम कपूर के घर हुई चोरी कि गुथी दिल्ली पुलिस ने सुलझा दी है जिसमे सोनम कि दादी सास के लिए रोज़ आने वाली आरोपी नर्स को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने करीब 5 लाख रुपये और कुल ढाई करोड़ की जूलरी सोनम के घर से चोरी की।
अभिनेत्री सोनम कपूर व उनके पति आनंद आहूजा के घर 11 फरवरी को चोरी हुई थी, लेकिन चोरी कि रिपोर्ट 23 फरवरी को लिखवाई गयी थी। दिल्ली पुलिस DCP अमृता गुगुलोत ने जांच में बताया कि 87 साल कि सोनम कि दादी सास सरला आहूजा बीमार रहती थी, ऐसे में अस्पताल से उनके लिए 9 नर्स काम कर चुकी थी जिनमे से एक अर्पणा विल्सन है। नर्स को किसी तरह ये पता चला कि सरला की अलमारी में ज्वेलरी और केश रहता है तो अर्पणा ने दवाई के बहाने सरला को नींद की गोलिया दे दी और उनके तकिये के नीचे रखी चाबी से सब समान चुराके भाग गयी।.
नर्स अपर्णा ने आरोपी का बयान दिया है कि उसने चोरी किया हुआ सारा सामान अपने पति नरेश कुमार को दे दिया था और उसने चालाकी के साथ सारा सामान 3 अलग जगा पर बेच दिया ताकि किसी को शक ना पड़े। साथ ही इस केस को निपटाने के लिए पुलिस ने सोनम के घर काम कर रहे 20 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई और आगे चोरी कि जांच के लिए मामला क्राइम ब्रांच को सौप दिया गया है।