उत्तर प्रदेश के में संभल में पिछले दो दिन में करीब २० बंदरो की मौत हो गई है अभी बंदर की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है जांच की जा रही है बंदरो की मौत का क्या कारण है
बंदरो की मौत कुछ जहरीला पधारत खाने से हुई है या कोइ और कारण है साथ ही साथ बंदरो की मौत की वजह का कोरोना कोई लिंक तो नहीं है वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर जांच पड़ताल की और मृत बंदर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, गांव वालों को डर है कि बंदरों की मौत की वजह कहीं कोरोनावायरस न हो, क्योंकि इस सप्ताह कोरोना वायरस से अमेरिका के एक चिड़ियाघर में एक बाघ की मौत हो गई थी।.
हालां की कोरोना का जानवरों में संक्रमण के कोई तथ्य तो अभी नहीं है न ही किसी शोध में जानवरो में कोरोना होने की अभी कोई पोस्ती हुई है