मुंबई। साउथ के फेमस डायरेक्टर एस एस राजामौली की द मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बाहुबली 2’ अब रिलीज़ होने को है। राजामौली ने अभी से अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा भी कर दी है। राजामौली अब महाभारत पर फिल्म बनाना चाहते हैं। ऐसी खबरें थी कि इस फिल्म के लिए पहले कृष्ण के किरदार के लिए आमिर खान को पहली पसंद बनाया गया था लेकिन अब आमिर फिल्म से आउट होते नजर आ रहे हैं और उनकी जगह ऋतिक रोशन ने ले ली है।
दरअसल, फिल्म की टीम चाहती है कि कृष्ण का किरदार ऋतिक रोशन या फिर साउथ के फेमस एक्टर महेश बाबू निभाएं। ‘बाहुबली’ डायरेक्टर राजामौली काफी लंबे समय से इस विषय पर फिल्म बनाने का प्लान कर रहे हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि आनेवाले दिनों में वे फिल्म के बारे में ऑफिशियल घोषणा कर सकते हैं। फिल्म में भीष्म पितामह का किरदार महानायक अमिताभ बच्चन निभा सकते हैं।.
खबरों की मानें तो ये फिल्म बॉलीवुड की अब तक की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म होगी। फिल्म का बजट 700 करोड़ रुपये का होगा। बॉलीवुड में अभी तक किसी भी फिल्म का इतना बजट नहीं रहा है। फिल्म की शूटिंग 2018 के अंत में शुरू होने की उम्मीद है। फिलहाल राजामौली इनदिनों ‘बाहुबली’ को लेकर बिजी हैं।’बाहुबली 2′ 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है।