आम आदमी पार्टी में मचे गदर में आज उस वक्त नया मोड़ आ गया जब आप विधायक संजीव झा ने कपिल मिश्रा के खिलाफ अनशन शुरु कर दिया। पुलिस ने आप विधायक संजीव झा को कपिल मिश्रा के खिलाफ अनशन शुरु करने पर हिरासत में ले लिया।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अनशन पर बैठे हुए हैं। आज उनके अनशन का चौथा दिन है। कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर मंत्री सतेंद्र जैन से 2 करोड़ रुपये लेने के गंभीर आरोप लगाए थे।.
आप विधायक संजीव झा ने राजघाट पहुंच कर कपिल मिश्रा के खिलाफ अनशन शुरु कर दिया। बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने कहा कि कपिल मिश्रा अरविंद केजरीवाल पर लगाए गए आरोपों के सबूत दें अगर सबूत नहीं हैं तो मांफी मांगे। उन्होंने कहा ‘उनका (कपिल मिश्रा) दावा है कि उन्होंने 5 मई को केजरीवाल को 2 करोड़ रुपये की रिश्वत लेते हुए देखा। यह गंभीर आरोप है। उन्हें बताना चाहिए कि किस समय उन्होंने ऐसा होते देखा। उनका केजरीवाल के घर पर जाना सीसीटीवी फुटेज में जरूर कैप्चर हुआ होगा।’ संजीव झा का कहना है कि उनका अनशन तब तक खत्म नहीं होगा जब तक कपिल मिश्रा मांफी नहीं मांग लेते हैं