फ्री बिजली फ्री का पानी पब्लिक हो गई केजरीवाल की दीवानी : केजरीवाल ने दिलाई महाजीत
आज केजरीवाल एंड टीम ने फिर दिल्ली के आसमान पर जीत का एक नया अधयाय लिख दिया। 70 में से 63 सीट पर विजयश्री जीत कर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा पर फिर कब्ज़ा कर लिया और एक नयी तरह की राजनीती शुरू कर दी है
इस दिल्ली इलेक्शन में मंदिर, मस्जिद और सहीन बाग़ के मुदे की छाए रहे ज्ञात हो की बीजेपी ने मोदी, योगी , अमित शाह और अपने सभी कैबिनेट मिन्स्टर के साथ साथ सभी बड़े नेता के का यमला उतार दिया लेकिन दिल्ली की पब्लिक ने बीजेपी को दिल्ली इलेक्शन 2020 में एक सिरे से नकार दिया।
इस बार दिल्ली में आप पार्टी को फ्री बिजली फ्री पानी , फ्री हेल्थ सेवा , बेहतर शिक्षा के मुददे पर खुल कर वोट किया ।.
बीजेपी की इस हार का एक महत्वपूर्ण कारण दिल्ली में बीजेपी का कमजोर नेतृतव होना। बीजेपी के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष शायद दिल्ली की जनता के मूड को समझ नई पाए और आम आदमी पार्टी पर आरोप प्रत्यारोप में ही लगे रहे और बीजेपी के पास आम आदमी पार्टी के फ्री बिजली फ्री पानी , फ्री हेल्थ सेवा , बेहतर शिक्षा के मुददे का कोयी तोड़ नहीं था। दिल्ली 2020 विधान सभा इलेक्शन आप 63 सीट और बीजेपी ७
इस दिल्ली इलेक्शन में सबसे बुरी हालत कांग्रेस पार्टी की हुई कांग्रेस अपना खता भी नहीं खोल पाई । आम आदमी पार्टी ने तो बीजेपी के साथ साथ कांग्रेस को घर का न घाट का बना कर छोड़ा ।
इस इलेक्शन में आप को करीब 53% वोट शेयर , बीजेपी को 39% और कांग्रेस को करीब 5 % वोट शेयर मिला है आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से कांग्रेस का बिलकुल ही पत्ता काट दिया