ओवैसी बोले- गोडसे ने तो गांधी को गोली मारी थी, लेकिन मौजूदा गोडसे तो गांधी के हिंदुस्तान को कर रहे हैं खत्म

sangita India
India

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin owaisi) ने कहा कि मौजूदा गोडसे गांधी के हिन्दुस्तान को खत्म कर रहे हैं. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, गोडसे ने तो गांधी को गोली मारी थी, मगर मौजूदा गोडसे गांधी के हिन्दुस्तान को खत्म कर रहे हैं. जो गांझी को मानने वाले हैं, उनसे कह रहा हूं कि इस वतन-ए-अजीज को बचा लो.

वहीं, कलाकार सुबोध केरकर ने बुधवार को कहा कि जिस देश में गौमांस रखने के लिए लोगों को पीट पीट कर मार डाला जाता है और बुद्धिजीवियों को अपने विचार जाहिर करने पर मार दिया जाता है, उसे महात्मा गांधी को अपना राष्ट्रपिता नहीं कहना चाहिए. गांधी संग्रहालय के निदेशक केरकर गांधी जयंती पर सेवाग्राम आश्रम प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित एक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे..